|   | 
  
  
  
  चौपारण :-प्रखंड की 26 पंचायतों में प्रशासन की सक्रियता व सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न हुई. हालांकि नवमी पर डीसी नैंसी सहाय और एसपी चौथे मनोज रतन ने  एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नजीर अख्तर, इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर व पुलिस बल के साथ दादपुर व सिंघरावा सहित कई रामनवमी अखाड़ों का दौरा कर शांति की अपील किया गया। वहीं विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज यादव, प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, जिप सदस्य रविशंकर अकेला, राकेश रंजन व आरती कौशल सहित दर्जनों सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में भाग लिया और लोगों का लाठी खेलकर  उत्साहवर्धन किया। वहीं बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने सभी अखाड़ों व जुलूस के मार्ग पर पैनी नजर रखी, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
थाना प्रभारी व बीडीओ ने जताया आभार
बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने रामनवमी व चैती नवरात्रि के सफल समापन पर प्रखंडवासियों का आभार व्यक्त किया है. इस संबंध में बीडीओ श्री सिन्हा ने कहा कि सभी के सहयोग से रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उधर, रामनवमी के सफल समापन पर थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. थानेदार ने चौपारण थाना क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध लोगों, सभी राजनीतिक दलों के सम्मानित सदस्यों, सभी समुदायों के सम्मानित लोगों और मीडियाकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।Related Posts
 
