|   | 
| फोटो : डीजे जब्त | 
चौपारण में डीजे जब्त, 10 लोगों के खिलाफ धारा 107 का मामला दर्ज
चौपारण : चौपारण प्रखंड ब्लॉक मोड़ स्थित दुर्गा मंडप परिसर में नवयुवक द्वारा रामनवमी में डीजे बजाने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ धारा 107 दर्ज की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि सरकार की ओर से जारी आदेश में डीजे नहीं बजाने का निर्देश जारी किया गया था. उसके बाद भी यहां जुलूस में डीजे बजाया जा रहा था। इसे जब्त कर लिया गया है। उसके बाद राज्य सरकार बनाम मुकेश केसरी आदि के नाम पर वाद संख्या 199/2023 धारा 107 दं० प्र० सं० के तहत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें मुकेश केसरी पिता लखन केसरी, रोशन वर्णवाल पिता सुनील वर्णवाल, राजकुमार केसरी पिता संतोष केसरी, कुंदन केसरी पिता संजय केसरी, दीपक केसरी पिता राजू केसरी, रितेश कुमार सिन्हा पिता स्व. वीरेंद्र प्रसाद, पंकज वर्णवाल पिता भुई वर्णवाल, डॉ. रामानुज कुमार पिता अर्जुन प्रसाद केसरी सभी गांव ताजपुर और संगम केसरी पिता बिजय केसरी और राहुल केसरी पिता शंकर केसरी दोनों चौपारण से हैं. बरही अनुमंडल कार्यालय में सभी ने अपनी हाजिरी दी है. जिसमें पांच-पांच हजार रुपये या इतनी ही राशि के दो प्रतिभूति के साथ एक साल तक शांति बनाए रखने का बॉड लिखकर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : चौपारण : सभी के सहयोग से शांतिपूर्वक संपन्न हुई रामनवमी, प्रशासन ने जताया आभार
Related Posts
 
