वृंदावन में आयोजित महायज्ञ के जल यात्रा में सम्मिलित हुए रवि शंकर अकेला व अन्य
Chouparan : चौपारण प्रखंड के पंचायत करमा के ग्राम वृंदावन में आयोजित नौ दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ का भव्य जल यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ. वाद्य यंत्रों और रंग-बिरंगी झांकियों के साथ जल यात्रा निकाली गई। जिसमें चौपारण-2 जिप सदस्य रविशंकर अकेला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और पुजारियों जयनंदन प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद व सुरेंद्र कुशवाहा सपत्नी को मुख्य कलश देकर जल यात्रा का शुभारंभ किया. इससे पहले यज्ञ आचार्य द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर यज्ञ समिति की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत वस्त्र भेंट कर किया गया। श्री अकेला ने हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम का नारा लगाकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।
जल यात्रा में ये सभी उपस्थित रहे
जल यात्रा में मुख्य रूप से उप प्रमुख प्रीति कुमारी, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनू दास, समाजसेवी बीरबल साहू और विकाश गुप्ता, उप प्रमुख प्रतिनिधि लालेश साहु, पंसस प्रतिनिधि छोटू यादव, देवलाल साव के अलावे यज्ञ समिति अध्यक्ष विरेंद्र कुमार वर्मा, सचिव अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद के अलावे गांव के नेमीचंद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, निर्मल दांगी, भुनेश्वर प्रसाद, शंकर साव, अरुण साव, गंगाधर प्रसाद, सतेंद्र प्रसाद, बसंत प्रसाद, प्रवीण साव, आशीष प्रसाद, राजेश कुशवाहा, पंकज प्रसाद, नश्याम प्रसाद, संजय प्रसाद, लवकेश प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद, महेश रजक, उदित प्रसाद, गजाधर प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, तुलेश्वर प्रसाद, नरेश प्रसाद, निरंजन कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा सहित हजारों महिला, पुरूष, किशोरी व बच्चे शामिल हुए।