ऐप पर पढ़ें

ठिकेदार के मर्जी से बन रहा सड़क- रिंकू बर्नवाल

जानकारी किसी ग्रामीणों से प्रतिनिधि को मिलता तब पदाधिकारी बोलते है इसकी जांच कर सही से मेटेरियल लगवा देगें।
WhatsApp Group Join Now
ठिकेदार के मर्जी से बन रहा रोड- रिंकू बर्नवाल

गिरिडीह तिसरी - मनोज लाल बर्नवाल

Giridih : एक और सरकार के द्वारा घर घर तक जाने के लिए सड़क मुहैया  कराया जा रहा है दुसरे और बात करें ठिकेदार द्वारा घटियां किस्म स्मांग्री का प्रयोग कर सड़क बनवाया जा रहा है। हम बात गिरीडीह जिले के  तिसरी प्रखंड के बरवाडीह पंचायत के कन्हाय गांव की बता दें कि आरयू विभाग से करोड़ों की लागत से सड़क बनाया जा रहा है जिसे जे एम एम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकु बरनवाल ने बन रहे रोड का मुवावना किया और कहा ठिकेदार के द्वारा घाटीया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें जंगल का सादा पत्थर का उपयोग किया जा रहा है और  रोलर भी नही चलाया जा रहा है जिससे सड़क का चिप आसानी से उखड़ जाता है

सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क निर्माण में किसी तरह का कोई सुचना बोर्ड भी नही लगाया गया है जिससे ये जान पाना मुश्किल है कितनी राशि की लागत से बन रही है और कितनी किलोमीटर तक बननी है जब इस मामले को लेकर आरयू विभाग के जेई सुरेश जी से कॉल के माध्यम से बात किया गया तो उन्होने कहा स्टेन सही रहने पर सादा पत्थर लगाया जा सकता है और जांच करके सादा पत्थर को हटा कर सही पत्थर का इस्तमाल किया जाएगा और साथ ही सुचना बोर्ड भी लगवा दिया जाएगा। बतादे दे ठिकेदार और पदाधिकारी के मिली भगत से अपनी मनमानी ढंग से काम करवा के निकल जाते है जब इसकी जानकारी किसी ग्रामीणों से प्रतिनिधि को मिलता है और प्रतिनिधि   देखने पहुंचते है तब पदाधिकारी बोलते है इसकी जांच कर सही से मेटेरियल लगवा देगें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment