ऐप पर पढ़ें

चौपारण के लिए दुःखद खबर : तिलैया के उरवां मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में प्रखण्ड के कई घायल

Craft Samachar Chouparan : Sad news for Chauparan
WhatsApp Group Join Now
चौपारण के लिए दुःखद खबर : तिलैया के उरवां मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में प्रखण्ड के कई घायल

Chouparan : चंदवारा थाना अंतर्गत जामूखाड़ी के पास ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर, जिसमे चंद्र भूषण नायक का परिवार ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें 65 वर्षीय चंद्र भूषण नायक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर है. बोलेरो में 5 साल का बच्चा भी था।

झुमरी तिलैया में आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने चौपारण से बलेरो पर 7 लोग गए थे तिलैया। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना की जानकारी लगते ही बरही के समाजसेवी व मुखिया छोटन ठाकुर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को हजारीबाग ले आए. सभी लोग चौपारण के कसिया डीह नगवां के रहने वाले हैं। चंद्र भूषण नायक चौपारण के एक प्रसिद्ध व्यवसायी बिजय गुप्ता के पिता थे, अन्य सभी उनके परिवार से हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment