|
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी
Giridih:- घायल दोनों व्यक्ति केंदुआ निवासी रामदेव शर्मा के पुत्र दिनेश शर्मा और प्रसादी शर्मा के पुत्र सुरेंद्र शर्मा हैं। घटना की सुचना मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पुलिस वाहन से ही तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ. अनीता टोप्पो और स्वास्थ्यकर्मी चन्दन कुमार घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिनेश शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया ।
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनेश और सुरेंद्र किसी काम से तिसरी के भंडारी गए थे. वापसी के दौरान झूमरखेलवा घाटी के पास बाईक असंतुलित होने से दोनों गीर पड़े।
Related Posts