|
इटखोरी रामनवमी महासमिति मंच पर शामिल हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी
इटखोरी(चतरा) : इटखोरी प्रखण्ड में रामनवमी महासमिति के मंच पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी हुए शामिल। इटखोरी रामनवमी महासमिति के भव्य मंच पर माननीय जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी के आगमन पर उन्हें महा समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने भगवा गमछा एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया । इस मौके पर महा समिति के सचिव पंकज सिंह ने बिरजू तिवारी को गद्दा भेंट कर सम्मानित किया है । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप साहू,रतन शर्मा, पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा,मुखिया सह मुखीया संघ के अध्यक्ष रंजय भारती समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बिरजू तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा हैं । देशभर में आज रामनवमी मनाई जा रही है। रामनवमी का पर्व आज देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज ही के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। रामनवमी चैत्र मास के नौवें दिन मनाई जाती है। हमें प्रभु श्रीराम की तरह मर्यादित होकर अपने जीवन के उत्तरदायित्व को निभाना चाहिए।आज पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रचलन के कारण जिस प्रकार से भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर प्रहार हो रहा है, उसी के परिणाम स्वरूप आज हमारी युवा पीढ़ी तेजी से भ्रमित हो रही है। यदि भारतीय संस्कृति वेदों, पुराणों, ग्रंथों में बताए प्रेरणा प्रसंगों का प्रसार नहीं किया गया, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हमारी भावी पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें : सरसों के तेल से लदा ट्रक जलकर राख, प्रशासन की मुस्तैदी से बची चालक की जान
Related Posts