ऐप पर पढ़ें

सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 गंभीर रूप से घायल

सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 गंभीर रूप से घायल
WhatsApp Group Join Now
सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 गंभीर रूप से घायल

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले मारवाह में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में 2-3 लोग सवार थे. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना, रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पे टीमों को रवाना कर दिया गया है। जहां हादसा हुआ है वो इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है

मिली जानकारी के मुताबिक सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। सेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि जिस इलाके में ये हादसा हुआ वहां नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से सूचना मिलने में देरी हो रही है.

सेना ने बताया

इस हादसे को लेकर सेना की ओर से बयान जारी किया गया है। सेना ने अपने बयान में कहा, "चार मई को करीब 11.15 बजे ऑपरेशनल मिशन पर आए एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में मरुआ नदी के तट पर एहतियातन लैंडिंग की.

जानकारी के अनुसार, पायलटों ने तकनीकी खराबी के बारे में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सूचित किया था और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े। उबड़-खाबड़ जमीन, अंडरग्रोथ और तैयार लैंडिंग क्षेत्र के कारण, हेलिकॉप्टर ने स्पष्ट रूप से एक कठिन लैंडिंग की।

इसे लेकर तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और सेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। विमान में दो पायलट और एक टेक्नीशियन सवार थे। तीनों घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है। इसकी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment