गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट
बेटा का तिलक देकर लौट रहे बाइक सवार का हुआ एक्सीडेंट, रेफर
Giridih : तीसरी थाना क्षेत्र के नारायणा पुल के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गये. बतादे बरमोरियां निवासी 40 वर्षीय शंकर यादव बसोडीह से बेटा का तिलक देकर अपाची मोटरसाइकिल घर वापसी आ रहा था जो भुराई के समीप असंतुलित हो जाने से झाड़ी में जा गिरा, इसी बीच नारायणा पुल के पास बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से 108 की मदद से उसे इलाज के लिए तीसरी राजकीय हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉ. ज्ञानेंद्र व उसके सहयोगी अनूप कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. वही सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.