
न्यूज पोर्टल को फर्जी बताने वाले फरमान पर बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को घेरा
CRAFT SAMACHAR DESK : राज्य में एक पत्र के माध्यम से वर्तमान सरकार ने एक नोटिस जारी किया है कि जो न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल, नए ऐप और इंटरनेट वेबसाइट आईपीआरडी द्वारा सूचीबद्ध नहीं हैं, वे फर्जी हैं। इन न्यूज चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं, इस मामले में बाबूलाल मरांडी ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी, आपके आदिवासी हितैषी होने का मुखौटा अब उतर गया है. आपका पूरा "प्रचार तंत्र" नष्ट हो गया है। जमीन की दलाली, बेरोजगारी, अवैध खनन आदि ऐसे मुद्दे हैं जो आज झारखंड के गांव-गांव तक पहुंच चुके हैं और यह सब संभव हो पाया है.
झारखंड के मीडिया बंधुओं और युवाओं के प्रयास से झारखंड के लाखों युवा छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर आपको एक्सपोज कर फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि पर अपनी शिकायतें व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक तरह से वे मेन स्ट्रीम मीडिया की पैरेलल "जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग" कर रहे हैं, लेकिन एक युवराज को यह स्वीकार नहीं है कि आम आदमी भी उनके खिलाफ कैसे लिख और बोल रहा है और आपने तुगलकी फरमान जारी कर दिया. जारी किया कि ऐसे सभी न्यूज पोर्टल्स को "सत्यापित" किया जाए। आपका समय समाप्त हो गया है, चाहे आप आलोचकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करें, सत्यापन के नाम पर परेशान करें या लाठी चार्ज करें।
मुख्यमंत्री जी…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 22, 2023
आपका आदिवासी हितैषी होने का मुखौटा अब उतर चुका है…आपका पूरा “प्रोपोगंडा सिस्टम” धवस्त हो चुका है…ज़मीन दलाली, बेरोज़गारी, अवैध खनन आदि ऐसे मुद्दे है जो कि आज झारखंड के गाँव गाँव तक पहुँच चुके है…
और ये सब मुमकिन हुआ है झारखंड के मीडिया बंधु और युवाओं के…