
आश्चर्य : एक माह से परेशान मां ने पांच बच्चों को दिया जन्म, मां व बच्चे है स्वस्थ
एक माँ तो माँ होती है, नौ महीने अपने कोख में एक साथ पांच बच्चों को रखकर आज बच्चों को जन्म दिया।
इटखोरी : इटखोरी प्रखंड के मलकपुर पंचायत के मलकपुर गांव निवासी प्रकाश साव पिता सरजू साव की बहू अंकिता कुमारी एक माह से दर्द से तड़प रही, आज रांची रिम्स में नॉर्मल डिलीवरी से पांच बच्चों को जन्म दिया. सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। बच्चें NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं। डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया।
