ऐप पर पढ़ें

फरार आरोपी के घर बिहार पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

वारंटी किराये के मकान पर रह रहे लोगों को चार दिन के भीतर खाली करने का आदेश दिया
WhatsApp Group Join Now

फरार आरोपी के घर बिहार पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

वारंटी किराये के मकान पर रह रहे लोगों को चार दिन के भीतर खाली करने का आदेश दिया

गिरिडीह तिसरी से रिपोट मनोज लाल बर्नवाल

बिहार के गरही थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तिसरी थाने के सहयोग से हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तिसरी में पांच स्थानों पर इश्तेहार चिपकाया. एक सप्ताह के अंदर इंद्रदेव साव सहित फरार आरोपी विष्णुदेव साव चारों ने सरेंडर नहीं किया तो अगली अदालत के आदेश पर कुड़की जब्त कर लिया जाएगा. गरही पुलिस की टीम ने आरोपी के तिसरी स्थित मकान में किराए पर रहने वाले लोगों को भी चार दिन के अंदर खाली करने का निर्देश दिया.

आपको बता दें कि पिछले आठ माह से घरेलू विवाद के चलते दशरथ साव उर्फ दासो साव के बड़े बेटे नंद किशोर साव के छोटे साले मोनू कुमार की 25 सितंबर 2022 की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोनू कुमार की हत्या के बाद आरोपित राजकिशोर पासवान ने मोनू कुमार की स्कॉर्पियो कार को किराये पर रिजर्व करने के दौरान बिहार खैरा थाने के बरमसिया जंगल में मोनू को गोली मार दी थी.

इस मामले में कुल ग्यारह अभियुक्त है जिसमे तिसरी के दासों साव, सूर्यदेव साव व बिहार के पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। किराए का वाहन बुक कर मोनू को ले जा रहे दसों साव के दो पुत्र विष्णुदेव साव, इंद्रदेव साव व राजकिशोर साव व जमुई जिले के सरकंडा का रिजवान अंसारी फरार हैं. पुलिस इन चारों की तलाश कर रही है। लेकिन हाथ नहीं आ रहा है। जिसके चलते तिसरी चौक स्थित राशन की दुकान, ब्लॉक के सामने चप्पल-जूते की दुकान, गांवा रोड स्थित तीन मकानों, तिसरी में दसों साव की अचल संपत्ति पर इश्तेहार चिपकाए गए है. मौके पर तिसरी थाने के एसआई संजय टुडू, पीड़ित सोनू कुमार व बहन सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment