गिरिडीह तिसरी से रिपोट मनोज लाल बर्नवाल
भक्ति जागरण भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह, निशा दुबे गोलू राज समेत कई कलाकारों ने बिखेरा जलवा, उमड़ी लोगों की भीड़
Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी स्थित माता जमामो में नौ दिवसीय यज्ञ के समापन पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह, निशा दुबे और गोलू राज ने कार्यक्रम की शुरुआत में निमिया के डार मईया आदि गीतो से दर्शकों को झूमने से मजबूर कर दिया।
बता दें कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी कलाकार गोलू राज ने सर्व प्रथम निमिया के डार मईया से गाया और वही निशा दुबे ने कावर लेके बड़िया से जइयो हो गीत गाई और अक्षरा सिंह रुनुकी झुनुकी पचरा गीत गाकर दर्शकों का मन मोह ली।
कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था भी दुरुस्त देखने को मिला। आपात स्थितियों से निबटने के लिए तिसरी सीईओ दीपक प्रसाद तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, मनसाडीह ओपी, धनवार थाना व जमुआ थाना की पुलिस की तैनाती की गई थी