
शर्मनाक घटना: पलामू में लड़की का सिर मुंडवाया, पहले पूरे गांव में चक्कर लगवाया,फिर जंगल में छोड़ा
पलामू : जिले से एक युवती को प्रताड़ित कर अपमानित करने का मामला सामने आया है. पंचायत के बाद एक लड़की का सिर मुंडवा दिया गया और उसे पहले गांव में घुमाया गया और फिर बीच जंगल में छोड़ दिया गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किशोरी को जंगल से बरामद कर इलाज के लिए एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पंचायत में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। बता दें कि करीब 20 दिन पहले पाटन थाने के जोगीडीह से एक युवती लापता हो गई थी. बाद में वह बहन के घर से लौट आई।