ऐप पर पढ़ें

इस कलिकाल में भक्ति से ही मिलेगी मुक्ति-आचार्य शत्रुघ्न पाण्डेय

इस कलिकाल में भक्ति से ही मिलेगी मुक्ति-आचार्य शत्रुघ्न पाण्डेय
WhatsApp Group Join Now

इस कलिकाल में भक्ति से ही मिलेगी मुक्ति-आचार्य शत्रुघ्न पाण्डेय

हजारीबाग(बरही): ग्राम-बिजैया,बरही में चल रहे श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिवस की पावन कथा में कोलकाता से पधारे आचार्य शत्रुघ्न पाण्डेय ने कहा कि इस कलिकाल में भक्ति से ही मुक्ति मिल सकती है।सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं को भक्ति में कमी नहीं करनी चाहिए।इस महायज्ञ में वाराणसी से पधारे उपाचार्य रघुनाथ झा,बाबा पीयूष पाण्डेय व उनके मंडली के वैदिक ब्राह्मणगणों के द्वारा प्रतिदिन मंत्रोच्चार किया जा रहा है।पूरे बिजैया क्षेत्र में भक्ति की लहर गूंज रही है।साथ ही वृंदावन से पधारी कथावाचिका सुश्री राघव प्रिया ओझा जी के मुखारविंद से नित्य रामचरित मानस कथा की जा रही है।इस महायज्ञ के समिति के मार्गदर्शक शशिभूषण प्रसाद व चंद्र शेखर आजाद,अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा,उपाध्यक्ष रविभूषण प्रसाद,सचिव मेघलाल महतो,उप सचिव रविन्द्र वर्मा,कोषाध्यक्ष लोकेश कुमार,केदार यादव,देवलाल कुमार,उमेश प्रसाद,महेश दास,रामकृष्ण महतो सहित सभी ग्रामीणों के देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment