
आदित्यपुर : कांड्रा-चौका मार्ग पर ट्रक और हाइवा में भीषण टक्कर, गाड़ियों के उड़े परखच्चे, दोनों चालकों की मौत
घटना सुबह चार बजे हुई, वाहन में फंसे शव को निकालने में जुटी कांड्रा पुलिस
सरायकेला : टाटा-कांड्रा मार्ग हो या कांड्रा चौका मार्ग, दोनों ही रूटों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दोनों मार्गों पर सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। इसके बावजूद न तो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही यातायात पुलिस या परिवहन विभाग हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस इंतजाम कर रहा है। ताजा मामला सोमवार का है। कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर काली मंदिर से पहले हाइवे जेएच 05 बीवाई 6953 और ट्रक जेएच 05 सीएम 7606 के बीच सुबह करीब 4 बजे जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवे और ट्रक के परखच्चे उड़ गए.वहीं हाइवा व ट्रक दोनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। दोनों वाहनों के चालकों के शव वाहनों में फंस गए। इसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार बालू लदा हाइवे चौका से कांड्रा की ओर आ रहा था और ट्रक कांड्रा से चौका की ओर जा रहा था. इसी बीच रघुनाथपुर काली मंदिर के पास दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।