ऐप पर पढ़ें

व्हाट्सएप की डीपी ने भेजा सलाखों के पीछे, पकड़ाए 50 लाख के जेवर और 5 लाख कैश हाईटेक चोरनी

WhatsApp Group Join Now

व्हाट्सएप की डीपी ने भेजा सलाखों के पीछे, पकड़ाए 50 लाख के जेवर और 5 लाख कैश हाईटेक चोरनी

भोपाल : वॉट्सऐप की डीपी पर झुमके और गहनों के साथ फोटो पोस्ट कर महिला ढेर सारे कमेंट्स और व्यूज पाना चाहती थी, लेकिन इस गलती ने उसे भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दरअसल गहनों के असली मालिक ने उस महिला के गहनों की पहचान कर ली जिसने चोरी के जेवर पहनकर फोटो डीपी में अपलोड की और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को पकड़कर उससे पूछताछ की तो चोरी का पूरा राज खुल गया।

दरअसल मामला मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का है। जहां वॉट्सऐप की डीपी ने 50 लाख के जेवर और 5 लाख कैश की चोरी की गुत्थी सुलझा ली. इस मामले में अब पुलिस ने चोरी की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पाया कि 8 हजार रुपये महीना की नौकरी करने वाली महिला के घर में एसी से लेकर सारी सुविधाएं हैं। पूरी घटना भोपाल शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार टीटी नगर थाना क्षेत्र की निशात कॉलोनी में रहने वाले डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव ने घर से कीमती जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. डॉ. भूपेंद्र का शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने लिखा था कि पिछले कुछ सालों में उनके घर से धीरे-धीरे कीमती जेवरात और रुपये चोरी हो रहे थे.

नौकरानी पर चोरी के शक में डॉक्टर ने उसे 20 दिन के लिए नौकरी से निकाल दिया। डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी के पास नौकरानी का व्हाट्सएप नंबर है. इधर एक दिन नौकरानी ने डीपी में नई फोटो लगा दी। डॉक्टर की पत्नी ने फोटो देखी, उसने गहनों को तुरंत पहचान लिया। दासी के पास भी वैसी ही बालियाँ थीं जैसी उसके पास थीं, लेकिन अब वे उसकी अलमारी में नहीं थीं। जिसके बाद चिकित्सक ने थाने में जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी और नौकरानी पर शक जताया.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment