ऐप पर पढ़ें

30 जून तक करवा लें ये काम, वरना नहीं ले पाएंगे राशन का लाभ

30 जून तक करवा लें ये काम, वरना नहीं ले पाएंगे राशन का लाभ
WhatsApp Group Join Now

30 जून तक करवा लें ये काम, वरना नहीं ले पाएंगे राशन का लाभ


बिहार: केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए सख्त निर्देश दिया है. कार्डधारकों को हर हाल में 30 जून तक ई-केवाईसी करवाना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनका नाम हितग्राहियों की सूची से हटा दिया जाएगा। साथ ही उन्हें हर महीने सरकारी दर पर अनाज भी नहीं मिलेगा।

मामले में बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक ने बताया कि एक साल पहले भी सभी राशन कार्डधारियों को नोटिस भेजकर हर हाल में कार्ड को आधार से लिंक करने को कहा गया था. अभी भी बिहारशरीफ अनुमंडल के 2 लाख 10 हजार 4 सौ हितग्राहियों ने अभी तक कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है.

जिन लाभार्थियों ने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, उन्हें जागरूक करने के लिए 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा। कार्ड धारकों से अपील की जाएगी कि वे अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से कार्ड को आधार से लिंक करवा लें। इसके बावजूद जो लाभार्थी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे उन्हें राशन नहीं मिलेगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment