ऐप पर पढ़ें

सरकारी विद्यालय का हाल : यहां तीन कमरों में सात सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं

एक कमरे में दो-तीन कक्षाओं के विद्यार्थी पढ़ते हैं
WhatsApp Group Join Now
सरकारी विद्यालय का हाल : यहां तीन कमरों में सात सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं

लातेहार : सरकार ने प्रदेश के स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा है. हाल ही में प्रदेश के 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया गया। इन विद्यालयों में भवन व अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। लातेहार जिले में चार उत्कृष्ट विद्यालय भी खोले गए। मुख्यमंत्री ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन भी किया। लेकिन लातेहार में ही एक ऐसा स्कूल है, जहां तीन कमरों में करीब सात सौ बच्चे पढ़ते हैं. आज हम बात कर रहे है सदर प्रखंड के धनकरा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की.

विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 695

वर्ष 2013 में इस विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय से उच्च विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। यहां कक्षा एक से दस तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में नामांकित बालक एवं बालिकाओं की संख्या 695 है। कुल नौ शिक्षक यहां पदस्थापित हैं। स्कूल में दो भवन हैं और कुल कमरों की संख्या 6 है। इनमें से एक कमरा प्रधानाध्यापक का है। एक कमरे को कंप्यूटर लैब और दूसरे कमरे को स्मार्ट क्लास बनाया गया है। अब केवल तीन कमरे बचे हैं। इन तीन कमरों में अब स्कूल के 695 विद्यार्थी पढ़ते हैं। छात्रों की परेशानी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

फोटो : प्रधानाध्यापक पिंटू कुमार

समस्या से विभाग को अवगत करा दिया गया है : प्राचार्य

पिंटू कुमार प्रधानाध्यापक ने बात करते हुए कहा कि इस समस्या से जिले के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. विभाग से जिला स्तर से पत्र व्यवहार कर विद्यालय में भवन व कक्ष बनवाने का भी अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में ही अर्धनिर्मित भवन है। स्कूल के फंड से बच्चों के बैठने लायक बनाया गया है। यहां कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राएं बैठते हैं। शेष कमरों में अन्य बच्चे बैठते हैं। पर्याप्त कमरे नहीं होने के कारण दो-तीन कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक कमरे में बैठना पड़ रहा है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment