राजद कार्यालय के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिसडिबडीह पुल बायपास रोड राजद कार्यालय के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम मनमोहन महतो है। वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कोटशिला थाने का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनमोहन पैदल ट्रैक पार कर रहे थे, जबकि दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही थी. इस दौरान मनमोहन ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दे दी गई है। टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल आसपास लोगों की भीड़ है