
तेज रफ्तार में पलटी स्कॉर्पियो, चार युवक घायल
गिरिडीह : गिरिडीह-बेंगाबाद मार्ग पर 14 मई की सुबह सोनबाद के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गयी, जिसमें चार युवक घायल हो गये और दो मवेशियों की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सुबह चारों युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर खंडोली घूमने जा रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। वाहन पलटने की खबर मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को सड़क से हटवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।