
मुखिया के पति की हत्या: फिल्मी अंदाज में मुखिया के पति को बाजार में दौड़ा-भाग कर मारी गोली, देखें वीडियो
Bihar : बिहार के आरा में मुखिया के पति की हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के सरैया बाजार का है. मुखिया के पति की हत्या के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरा-सरैया मुख्य मार्ग को जाम कर बाजार बंद कर दिया. मृतक बड़हरा प्रखंड की पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी का पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव है.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्याकांड के बाद मुन्ना के परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने हंगामा किया. मृतक मुन्ना यादव के पुत्र अंकु कुमार ने पूर्व मुखिया के पति अंशु उपाध्याय पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. अंकु का कहना है कि अंशु ने पुरानी दुश्मनी के चलते अपराधियों से मेरे पिता की हत्या करवायी है. इसके साथ ही अंकु ने कहा कि पूर्व मुखिया के पति अंशु ने मां अमरावती पर हमला करवाया था.
पहले भी हो चुका है हमला
20 मार्च 2022 को होली के दिन रंग खेलने के विवाद को लेकर पश्चिम गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उस वक्त अमरावती ने अपने बेटे अंकु के साथ मिलकर पूर्व मुखिया के पति अंशु उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. अब हथियारबंद अपराधियों ने अमरावती के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.