
चंद्रकला देवी डागा उच्च विद्यालय केवलिया के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, रिया रही टॉपर
रिया कुमारी 444 अंक लाकर बनी विद्यालय टॉपर
चौपारण (हजारीबाग) : मंगलवार को झारखंड बोर्ड ने जैसे ही दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। छात्र-छात्राओं में भी रिजल्ट के प्रति काफी उत्साह देखा गया। हर साल की भांति इस बार भी चौपारण प्रखंड के नव भारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित चंद्रकला देवी डागा उच्च विद्यालय केवलिया के बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय की रिया कुमारी ने 444 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। वही पल्लवी कुमारी (82%) लाकर विद्यालय की दूसरी टॉपर व सोनिका कुमारी (81%) लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही आर्यन कुमार (80%), चंदन कुमार (80%), सोनिका कुमारी (80%), स्वीटी कुमारी (80%) प्राप्त कर विद्यालय एवम माँ पिता जी का नाम उजागर किये।। उक्त जानकारी में प्रधानाध्यापक मा सनाउल्लाह अंसारी ने बताया कि विद्यालय से 118 विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी से 111 विद्यार्थी एवं द्वितीय श्रेणी से 7 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मा सनाउल्लाह अंसारी, विद्यालय प्रबंधक गंधर्व गौरव उर्फ राहुल, शाखा प्रबंधक वीरेंद्र सिन्हा, शिक्षक लवकेश कुमार सिंह, बृजनंदन साव, मंजू केशरी एवं महताब आलम ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।