ऐप पर पढ़ें

जे. एम.एस कोचिंग सेंटर का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम, झारखंड टॉप 10 में रही नीरजरा कुमारी

WhatsApp Group Join Now

जे. एम.एस कोचिंग सेंटर का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम, झारखंड टॉप 10 में रही नीरजरा कुमारी

Hazaribagh : हजारीबाग जिले के प्रखंड कटकमसांडी के डाँड़ में संचालित जे एम एस कोचिंग सेंटर का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रशित। मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित 29 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर कोचिंग का नाम रौशन किया। लड़को में अपेक्षा लड़कियों का दबदबा ज्यादा रहा। वही झारखंड के टॉप 10 में 7वे स्थान हासिल कर नीरजरा कुमारी ने 96.80% (484) अंक लेकर कोचिंग की टॉपर बनी वही 78.80% अंक लाकर आर्यन दास, साहिल अंसारी व कल्याणी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। 76% अंक लाकर मनीषा कुमारी तीसरे व नीतीश कुमार 75% चौथे स्थान पर रहा 5वे स्थान पर अनु कुमारी 74% लाकर कोचिंग की नाम रौशन किया। मुकेश कुमार,नेहा कुमारी,तानिया प्रवीण ने 70% से अधिक अंक लाकर टॉपरों में अपना नाम दर्ज करवाया। प्रवीण कुमार असरफ अंसारी लक्ष्मी कुमारी प्रीटी कुमारी जागृति कुमारी अमर राणा नेहा कुमारी आदि ने 69% से ऊपर अंक हाशिल कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। जेएमएस कोचिंग के निदेशक बबलू राणा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान के सही मार्गदर्शन व बच्चो के मेहनत का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम है। झारखंड टॉपर नीरजरा कुमारी ने अपने सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता पिता को दिया। नीरजरा ने कहा की भविष्य में अभियंता बन सामाजिक कार्य करना चाहती हूं। वही साहिल अंसारी ने कहा कि पुलिस सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहता हूं। आपको बता दु जे एम एस कोचिंग सेंटर का न्यू बैच 1 जून से शुरू होने वाला है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment