
टोनाटांड पंचायत समिति सदस्य प्रीति कुमारी ठाकुर की हांथो द्वारा साड़ी व धोती वितरण किया गया
Chatra : इटखोरी प्रखंड के टोनाटांड पंचायत के ग्राम माधोपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साड़ी धोती पीडीएस का वितरण किया। दुकानदार ईश्वर सिंह, पंचायत समिति प्रीति कुमारी ठाकुर के द्वारा साड़ी धोती गरीब असहाय महिलाओं को वितरण किया गया।मौके पर उपस्थित जोगिंदर ठाकुर गौतम सिंह रवानी श्यामदेव सिंह सत्येंद्र सिंह ननकू पासवान बंसी राणा सैकड़ों संख्या में लाभुक उपस्थित थे।