ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : दवा दुकान में फिर चोरी, 15 दिन के अंदर तीसरी घटना

हजारीबाग : दवा दुकान में फिर चोरी, 15 दिन के अंदर तीसरी घटना
WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग : दवा दुकान में फिर चोरी, 15 दिन के अंदर तीसरी घटना

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में इन दिनों चोर लगातार दवा दुकानों को निशाना बना रहे हैं. रविवार रात कमिश्नरी कार्यालय के पास स्थित क्लब फार्मा दवा दुकान से एक लाख की चोरी हो गई। दवा दुकान के संचालक साकेत पुरी निवासी विमलेश कुमार ने सोमवार को सदर थाने में इस संबंध में आवेदन दिया है. पिछले 15 दिनों के अंदर शहर की तीन दवा दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है। 12 मई को नवाबगंज स्थित विजय वर्मा की मेडिकल की दुकान लक्ष्मी सर्जिकल में 30 हजार रुपये की चोरी की घटना हुई थी. इससे पहले मेन रोड स्थित चोपड़ा मेडिकल शॉप का शटर काटकर चोर काउंटर से 10 हजार रुपये उड़ा ले गए. दवा दुकान में लगातार हो रही चोरी से दवा कारोबारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दवा कारोबारियों का कहना है कि अभी तक न तो चोर पकड़े गए हैं और न ही कोई सुराग हाथ लगा है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment