भाकपा माओवादी कमांडर इंदल गंझू ने 15 लाख के इनामी, किया सरेंडररांची: भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख रुपये के इनामी इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया. रांची जोनल आईजी कार्यालय में आयोजित समारोह में आईजी अभियान एवी होमकर व अन्य अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया. इंदल मूल रूप से बिहार में गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के असरैन गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह भाकपा माओवादी संगठन में रिजनल कमांडर था और सरकार ने उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस की रेड से परेशान इंदल ने सरेंडर कर दिया. इंदल गंझू पर चतरा, पलामू, हजारीबाग, बिहार के गया और औरंगाबाद में 145 मामले दर्ज हैं.