ऐप पर पढ़ें

आपके खून पसीने की कमाई से किसी बच्चे के शरीर में भी दौड़ेगा रक्त। बस आपका चाहिए साथ

सुबोध प्रजापति लोगों से बेटे के इलाज के लिये लगाये हैं मदद की आस।
WhatsApp Group Join Now

आपके खून पसीने की कमाई से किसी बच्चे के शरीर में भी दौड़ेगा रक्त। बस आपका चाहिए साथ।

सुबोध प्रजापति लोगों से बेटे के इलाज के लिये लगाये हैं मदद की आस।

गंभीर बीमारी में इलाज के लिए सहयोग इस घड़ी में आपके द्वारा दिया गया सहयोग राशि से इस लाचार, असहाय व बीमार बालक को भारी सहयोग होगा

चतरा : आपके खून पसीने की कमाई से भी किसी बच्चे के शरीर में भी दौड़ेगा रक्त बस आपका साथ चाहिए । तस्वीर में दिख रहा बालक काफी बीमार है। यह बालक इटखोरी प्रखंड अंतर्गत शहरजाम पंचायत के बिष्णापुर गांव का रहने वाला है। इसके पिता का नाम सुबोध प्रजापति है, जो पेशे से किसान है। इनके 3 वर्षीय पुत्र देव कुमार प्रजापति का इलाज रांची के एच.सी.जी हॉस्पिटल में चल रहा था। वहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिये मुंबई के हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले रेफर कर दिया गया वहां के चिकित्सकों ने घोषित किया है कि, उन्हें अप्लास्टि आनेमिया बीमारी है। इस बीमारी में बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है। बीमार बालक के पिता सुबोध प्रजापति ने दूरभाष पर बताया कि चिकित्सकों द्वारा इसके समुचित इलाज के लिए मुंबई के सी.टी.सी हॉस्पिटल में 15से 18 लाख रुपये अनुमानित खर्च बताएं हैं। बालक के पिता गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं जिसके कारण इतनी बड़ी राशि जुटाना इसके लिए संभव नहीं है। बीमार बालक के पिता ने अपने बीमार बाला का सोशल साइट के जरिए तस्वीर और बैंक खाते की तस्वीर साझा किया है। साथ हीं उसने अपना मोबाइल नंबर(फोन पे) भी दिया है। बीमार बालक के पिता ने सोशल साइट के जरिए स्थानीय संसद, झारखंड सरकार,विधायक, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगो से आवश्कता अनुसार सहयोग की उम्मीद की है। जिससे उसके इलाज में सहयोग हो सके।

किसी ने सच हीं कहा है कि, मानवता धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इन बातों को धार्मिक ग्रंथों में भी दर्शाया गया है। आपका थोड़ा सा सहयोग इस बीमार बालक को नवजीवन देगा।

मोबाइल नंबर - Phone pe no- 9967098371

धन्यवाद


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment