
पत्रकार संतोष कुमार दास के मां के एकादशा में चतरा DSP केदार राम नाथ ने दी श्रद्धांजलि
चतरा : इटखोरी के पत्रकार संतोष कुमार दास की मां यमुना देवी का निधन 02.05.2023 को हो गई थी, शनिवार को एकादशी कार्यक्रम में डीएसपी केदार राम नाथ ने उपस्थित होकर दिवंगता यमुना देवी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त अवसर पर कई गणमान्य बुद्धिजीवी एवं पत्रकार उपस्थित थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत डीएसपी केदार राम ने दिवंगता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की।