बिग ब्रेकिंग: बीजेपी के कार्यक्रम में चली गोलियां, एक कार्यकर्ता को लगी गोली, मची भगदड़, कई बड़े नेता होने वाले थे शामिल
मधेपुरा: बिहार से एक बड़ी खबर है. बिहार में बीजेपी के कार्यक्रम में फायरिंग हुई. घटना मधेपुरा के मुरलीगंज की है, जहां दोपहर में बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से एक कर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में गोली चलने की बात सामने आयी है. आरोपी पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की.
इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद को भी शामिल होना था. जानकारी के मुताबिक, जिले के मुरलीगंज भगत धर्मशाला में बीजेपी नेताओं की बैठक होनी थी. इसमें जेडीयू के कुछ नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही थी. उसी दौरान कुछ बातों को लेकर नेताओं के बीच विवाद हो गया और जेडीयू नेता संजय भगत, बीजेपी नेता पंकज पटेल पर गोली चल गई. फायरिंग के बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. पंकज पटेल को बीजेपी ने मधेपुरा लोकसभा प्रभारी बनाया है. हालांकि विवाद की वजह क्या है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
भाजपा में किस तरह गुंडा पलते है देखिए वीडियो में ये नजारा मधेपुरा जिले के मुरलीगंज का जहा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री @tarkishorepd का कार्यक्रम था और भाजपा के नेता ने स्थानीय समाज सेवी पर तावर तोड़ गोली से घायल कर दिए।।@BJP4India @BJP4Bihar pic.twitter.com/jo8yBpSuCn
— Anuj Yadav (@yadavanuj43) June 25, 2023
मीटिंग हॉल में दर्जनों कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. बताया जा रहा है कि बैठक से पहले लेन-देन के मामले को लेकर बीजेपी नेता पंकज पटेल और संजय भगत के बीच झड़प हो गयी. इस पर पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर संजय भगत को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
बिहार के मधेपुरा में #BJP वाले आपस में ही जम कर मारपीट और बंदूक़-गोली तक चलाने लगे। मधेपुरा जिला के BJP अध्यक्ष की जम कर लोगों ने पिटाई कर दी। मुख्य अथिति के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम Tarkishore Prasad भी शामिल होने वाले थे। #Bihar #मधेपुरा @BJPBiharState @tarkishorepd #बिहार pic.twitter.com/LbRl9ZKWkD
— Prince Gupta. (@Broudprince) June 25, 2023
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पंकज पटेल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान स्थानीय आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोपी की पिटाई भी की. कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक यादव की भी लोगों ने पिटाई कर दी. उधर, आरोपी खुद जुर्म कबूल कर घटना की जानकारी दे रहे हैं।