ऐप पर पढ़ें

फिर थर्राया मौत की घटी, 12 घंटे के अंदर दो की मौत

WhatsApp Group Join Now

फिर थर्राया मौत की घटी, 12 घंटे के अंदर दो की मौत

शनिवार दोपहर सड़क हादसे में बारा निवासी दिलीप सिंह की मौत हो गई

Chouparan : कुछ दिन शांत रहने के बाद दनुआ घाटी एक बार फिर रक्तरंजित हो गई, जिसमें बारा निवासी जयराम सिंह के पुत्र 40 वर्षीय दिलीप सिंह की मौत हो गई. कहा जाता है कि दिलीप सिंह इलाहाबाद से कलकत्ता के लिए रवाना हुए थे। घटना स्थल से 3 किमी दूर महज घर बारा है। दनुवा घाटी में बारा निवासी की सूचना पाकर चौपारण सामुदायिक हॉस्पिटल पहुँचे पूर्व विधायक श्री मनोज कुमार यादव!! इससे पहले शुक्रवार की रात बैट्री लदा ट्रक भी खाई में गिर गया, जिससे उपचालक की मौत हो गई।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment