पत्नी ने पति के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया, जानिए क्या है पूरा मामला
मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा उत्तरी पंचायत के वार्ड-2 निवासी जोगी महतो के पुत्र भरत महतो के रूप में घटित हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी की ब्रेथ एनाइलर मशीन से जांच करायी गयी, जिसमें नशे की पुष्टि हुई. आरोप है कि नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से भरत की पत्नी ने उसके हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और उत्पाद विभाग को सूचना दी.
पुलिस के पहुंचने पर पत्नी ने पति के हाथ-पैर खोले और उत्पाद विभाग की टीम को सौंप दिया. पत्नी का कहना है कि उसका पति नशे का आदी है। वह अक्सर नशे की हालत में घर आकर गाली-गलौज करता है। विरोध करने पर मारपीट भी करता है। पिछले दो दिनों से वह लगातार नशे की हालत में घर आकर गाली-गलौज और मारपीट कर रहा था. मेडिकल जांच में नशा सेवन की पुष्टि हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.