
27 की मौत: बस के गहरी खाई में गिरने से 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आपातकालीन कर्मियों ने बताया कि बस सड़क से उतरकर 30 फीट से ज्यादा गहरी खाई में गिर गई. मेक्सिको के राष्ट्रीय अखबार मिलेनियो के मुताबिक, हादसा मैग्डेलेना पेनास्को शहर में हुआ. इसकी पुष्टि ओक्साका के गवर्नर ने भी ट्विटर पर की.
ट्लाक्सियाको सिविल प्रोटेक्शन कर्मी घायलों को मैग्डेलेना पेनास्को शहर ले जाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। यहां स्थानीय निवासियों, नगर परिषद कर्मियों और निजी एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण घायलों के इलाज के लिए शहर के सभी डॉक्टरों से मदद मांगी गयी.
ओक्साका सरकार के महासचिव जीसस रोमेरो लोपेज़ ने कहा कि दुर्घटना सुबह लगभग 6:30 बजे (स्थानीय समय) हुई। मृतकों में 13 महिलाएं और 13 पुरुष और एक साल का बच्चा शामिल है।