ऐप पर पढ़ें

चौपारण : अब सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट से पीछे नहीं, कटे तालु का सफल ऑपरेशन

WhatsApp Group Join Now

चौपारण : अब सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट से पीछे नहीं, कटे तालु का सफल ऑपरेशन
चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची के जन्मजात कटे तालु का सफल ऑपरेशन
चौपारण : अब ग्रामीण इलाकों के सुदूरवर्ती सरकारी अस्पताल भी इलाज के मामले में प्राइवेट अस्पतालों से पीछे नहीं हैं. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मजात कटे तालू का सफल ऑपरेशन किया गया। इस संबंध में प्रभारी डॉ. भुनेश्वर गोप एवं डॉ. पंकज कुमार मेहता ने बताया कि आरबीएसके टीम हजारीबाग की ओर से सलोनी कुमारी (15 वर्ष) का सफल ऑपरेशन किया गया। वह चौपारण के पपरो निवासी सिकंदर चंद्रवंशी और सुनीता देवी की बेटी है।

निःशुल्क किया गया ऑपरेशन

आरबीएसके टीम के चिकित्सा अधिकारी सभी आंगनबाड़ियों और स्कूलों में जाकर जन्मजात विकृत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इसके साथ ही वे निःशुल्क इलाज की भी व्यवस्था करते हैं ताकि समय पर बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिल सके। चौपारण की आरबीएसके टीम ने सलोनी कुमारी को खोजा और उसके मुफ्त इलाज की व्यवस्था की. इसमें पपरो की सहिया लोंगलता देवी का भी सराहनीय योगदान रहा. सफल ऑपरेशन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भुनेश्वर गोप, वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र सिंह, सर्जन डॉ विवेक कुमार, डॉ पंकज कुमार मेहता, डॉ सरवर हसन, डॉ रविकांत पांडेय, डॉ दिनेश कुमार एकलव्य, नर्स तन्नु कुमारी, सोनी कुमारी, हजारीबाग से आरबीएसके सोशल वर्कर संतोष कुमार और गौरव कुमार, रांची से डीईआईसी प्रबंधक शुभाशीष सिन्हा और राज्य आरबीएसके नोडल मुकेश कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए सलोनी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment