
जमुई: शिक्षक की पत्नी से पांच लाख रुपये की लूट. घटना उस वक्त हुई जब वह बैंक से पैसे निकालने जा रही थी. इसी बीच दो बदमाश पहुंचे और पैसे लूटकर भाग गए। घटना जमुई टाउन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शहर के वीआईपी कॉलोनी निवासी शिक्षक नरेश प्रसाद शर्मा की पत्नी अहिल्या देवी ने बताया कि वह अपने बेटे के साथी के साथ एसबीआई बैंक जमुई बाजार शाखा से पैसे निकालने आयी थी.
बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर बैग में रख लिये. घर वापस जाने के लिए वह बेटे के साथी धर्मपाल की बाइक पर बैठने लगी। तभी दबंग तालाब की ओर से बाइक पर सवार होकर दो युवक आये और अचानक उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर बाजार की ओर भाग गये. फिलहाल दोनों चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला अपने बेटे के साथ एसबीआई शाखा से 5 लाख रुपये निकालकर घर जा रही थी. इसी बीच दो बाइक पर सवार दो बदमाश 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.