
30 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली वीरेंद्र यादव गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश
रांची: झारखंड सरकार ने कुख्यात नक्सली वीरेंद्र यादव पर 25 लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. कुख्यात नक्सली वीरेंद्र यादव को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है.
वीरेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस, केंद्रीय एजेंसी और बिहार एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी. झारखंड पुलिस, केंद्रीय एजेंसी और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीस लाख के इनामी कुख्यात नक्सली वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है.