
क्रूरता! दहेज के लिए पत्नी और नवजात बच्चे पर डाला खौलता पानी, हालत गंभीर
देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया में दहेज लोभी ससुराल वालों ने जान मारने की नियत से विवाहिता रोशन आरा (22) व उसके तीन माह के बच्चे पर खौलता गर्म पानी डाल दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति खुर्शीद अहमद, सास जुलाखा बीबी और ससुर चरका मियां दहेज की मांग को लेकर छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और गाली-गलौज करते थे. सास और पति ने जान से मारने की नियत से उस पर गर्म पानी डाल दिया। जिससे उसका पूरा शरीर जल गया है. घटना में तीन माह का नवजात शिशु भी झुलस गया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.