ऐप पर पढ़ें

देवघर : मतदाता सूची,पुनरीक्षण2024 को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक का किया गया आयोजन

इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्यों के तहत सभी बीएलओ द्वारा मतदा
WhatsApp Group Join Now

देवघर : मतदाता सूची,पुनरीक्षण2024 को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक का किया गया आयोजन

देवघर: उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के सफल संचालन को लेकर राजनीतिक दलों बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी, 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूचि का विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ऐसे में जिले भर में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर किये जाने कार्यों से सभी को अवगत कराया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्यों के तहत सभी बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र/घर-घर जाकर नया मतदाता जोड़ने, मृत मतदाता को मतदाता सूची से हटाने, मतदाता सूची में नाम सुधारने एवं एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केन्द्र पर जोड़ने से समेत अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए 21 जुलाई, 2023 से लेकर 21 अगस्त, 2023 तक किये जा रहे वेरिफिकेशन कार्यों को सतप्रतिशत सुनिश्चित करने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की बात कहीं, ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूचि में न छूटे। इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अभियान में राजनीतिक दलों की भूमिका एवं भागीदारी को सुनिश्चत करने के उदेश्य से बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति, मतदाता सूची निःशुल्क प्राप्त कर बी०एल०ए० के माध्यम से बुधवार समीक्षा करना एवं निष्कर्ष से अवगत कराना, मृत डुप्लीकेट एवं स्थानान्तरित मतदाताओं के संबंध में सूचना का आदान प्रदान करना। साथ हीं महिला मतदाताओं के निबंधन हेतु राजनैतिक दलों की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोग किया जाना, मतदाता सूची में व्याप्त कई प्रकार का त्रुटियों के निराकरण में सहयोग, छुटे हुये टोला मोहल्ला, अनुभाग के संबंध में जानकारी से अवगत कराने की बात कही, ताकि उन्हें मतदाता सूची में सम्मलित किया जा सके। आगे उन्होंने सभी नागरिकों को ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल एवं मतदाता सूची में नाम निबंधित / सुधार करने एवं इससे संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं जानकारी हेतु टोल फ्री नं0-1950 एवं इ इ पी आई सी के बारे में मदाताओं को इन जानकारियों से अवगत कराने में सहयोग करने की बात कही।इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेस कुमार सिंह, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित व कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment