
चौपारण: वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड अंतर्गत भगहर पंचायत के लोहरा गांव के जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सभी सामानों को नष्ट कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए वन कर्मियों ने बताया कि पश्चिमी वन प्रमंडल हजारीबाग के प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन पदाधिकारी चौपारण के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें वन विभाग चौपारण एवं बरही बरकट्ठा की संयुक्त कार्रवाई में भगहर पंचायत के ग्राम लोहरा जंगल में छापेमारी कर अवैध देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. छापेमारी के दौरान करीब 20 से 25 अवैध शराब की भट्ठियों तोड़ी गईं और लाखों रुपये के शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए गए, साथ ही भारी मात्रा में लकड़ी भी जब्त की गई. छापेमारी टीम में चौपारण प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, गृह रक्षक उमेश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे.