ऐप पर पढ़ें

चौपारण : वन विभाग की छापेमारी में सियारकोनी से 150 बोरा अवैध कोयला जब्त

चौपारण के विभिन्न होटलों और जंगलों में कोयला जमा कर कोयला तस्कर ट्रकों से बिहार की मंडियों में पहुंचा रहे हैं.
WhatsApp Group Join Now

चौपारण : वन विभाग की छापेमारी में सियारकोनी से 150 बोरा अवैध कोयला जब्त

चौपारण : वन विभाग ने छापेमारी कर 150 बोरा अवैध कोयला जब्त किया है. सियारकोनी स्थित न्यू गंगोत्री होटल के पीछे छापेमारी में यह सफलता मिली. वनकर्मी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सियरकोनी में छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, गृहरक्षक उमेश कुमार, बरही वनपाल अमर आनंद सरस्वती आदि शामिल थे. बता दें कि यहां बाइक से अवैध कोयले की ढुलाई लगातार जारी है. चौपारण के विभिन्न होटलों और जंगलों में कोयला जमा कर कोयला तस्कर ट्रकों से बिहार की मंडियों में पहुंचा रहे हैं. इससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment