ऐप पर पढ़ें

झारखंड: असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर फेंका प्रतिबंधित मांस, धमकी भरा पर्चा मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, इलाके में तनाव

चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में एक धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
WhatsApp Group Join Now

झारखंड: असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर फेंका प्रतिबंधित मांस, धमकी भरा पर्चा मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, इलाके में तनाव

चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में एक धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंकते हुए धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा गया है. जिसमें एक समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थल न बनाने की चेतावनी दी गई है और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है.

इस पर्चे के माध्यम से एक समुदाय के लोगों को असामाजिक तत्वों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी दी गयी है. धार्मिक स्थल पर इस तरह की हरकत को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. इससे ग्रामीण काफी नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन धार्मिक स्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा तनाव को देखते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की मदद से ग्रामीणों से बात की. इसके बाद प्रशासन व प्रतिनिधियों की अपील पर लोग कुछ शांत हुए.

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिबंधित मांस और धमकी भरे पर्चे जब्त कर सौहार्द बिगाड़ने वाले अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन इस घटना से एक समुदाय के धार्मिक संगठन के लोगों में काफी आक्रोश है. धार्मिक संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment