
सुधांशु शेखर देवघर संवाददाता
देवघर : देवघर स्थानीय दूध कोठी के पास एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। उसमें आरआर मोटर्स में कार्य कर रहे सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया।उनके द्वारा आज 8 यूनिट रक्तदान किया गया संकल्प की कविता पचैरीवाला ने बताया कि श्रावणी मेला में दुर्घटना काफी बढ़ गई है। रक्त के कारण लोग मर भी जाते हैं। समय पर उन्हें रक्त मिल जाने पर लोगों की जान को बचाया जा सकता है। इसी सोच के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं रितिका छावछरिया ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। 24 घंटे के अंदर भरपाई शरीर के विभिन्न ग्रंथियों से कर ली जाती है। मौके पर उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को रक्तदान करने की अपील की है।