
देवघर : नौजवान कमेटी खलासी मोहल्ला के तत्त्वाधान में अखाड़ा कंपटीशन का हुआ आयोजन।
देवघर : देवघर मधुपुर शहर के खलासी मोहल्ला स्थित चौक पर खलासी मोहल्ला नौजवान कमेटी के तत्वाधान में यासीन अंसारी मेमोरियल चैलेंज कप अखाड़ा कंपटीशन मोहर्रम के दसवीं तारीख शनिवार की संध्या में आयोजित किया गया इस अखाड़ा कंपटीशन के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन इसके अलावे एसडीओ आशीष अग्रवाल मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी शामिल हुए अखाड़ा कंपटीशन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 8 टीमों ने भाग लिया इस कंपटीशन में अच्छा प्रदर्शन करने वालों प्रथम टीम लखना मोहल्ला द्वितीय टीम पटवाबाद एवं तृतीय टिम यू क्लब मदीना रहे। विजेता टीम को मंत्री हाफिज उल हसन एसडीओ आशीष अग्रवाल एवं एसडीपीओ विनोद रवानी के हाथों पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका में फरीद खान, मोहम्मद अरशद, अजीत चौधरी एवं फरीद अंसारी ने बखूबी निभाया। मौके पर वार्ड नंबर चार (4)के पूर्व वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके नौजवान कमेटी के नौशाद आलम उर्फ (नन्हे) मोहम्मद लाडला मोहम्मद सिकंदर, खालीद ईकबाल, सूरज कुमार गुप्ता, जय पासवान, मोहम्मद नासिर, एनाउंसर मोहम्मद इकराम की सराहनीय भूमिका रही।