ऐप पर पढ़ें

देवघर : घटक दलों के नेताओं का "इंडिया" के बैनर तले बैठक का आयोजन, एक अगस्त को जोरदार प्रदर्शन

जिला मुख्यालय में 1 अगस्त को जोरदार प्रदर्शन
WhatsApp Group Join Now

घटक दलों के नेताओं का "इंडिया" के बैनर तले बैठक का आयोजन

देवघर : देवघर-स्थानीय एक होटल के सभागार में "इंडिया"के बैनर तले घटक दलों के नेताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजनकिया गया।मौके पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि मणिपुर राज्य की वर्तमान स्थिति पर भाजपा शासित केन्द्र सरकार एवं मणिपुर राज्य सरकार का मोन रहना,मणिपुर राज्य की दुर्दशा पर इन दोनों सरकार की मौन सहमति स्पष्ट रूप से प्रतित होता है।राज्य को जलता देख देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिए गये संज्ञान एवं टिप्पणी के बावजूद भी भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार तथा मणिपुर‌ की राज्य सरकार के कानों मे आवाज नही पहुँची।वहां घट रहे घटना,हत्या, महिलाओं पर अत्याचार पर सरकार की मुंह और आंख खोलने के विषय को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत देवघर जिला मुख्यालय पर महागठबंधन "इंडिया" के बैनर तले दिनांक 1 अगस्त 2023 को एक दिवसीय जोरदार प्रदर्शन सभी घटक दलों के द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शन दिन के दो बजे राय कंपनी मोड़ से प्रारंभ कर वीर कुंवर सिंह चौक पर समापन की जाएगी। प्रदर्शन के लिए सभी नेता एवं कार्यकर्ता पुराना सदर अस्पताल परिसर में इकट्ठा होंगें।

उक्त निर्णय महागठबंधन इंडिया के घटक दलों की एक संयुक्त बैठक झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में शहर के होटल वैद्यनाथ बिहार के सभागार में सर्वसम्मति से लली गई। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी दलों से भारी संख्या में झंडा बैनर के साथ नेता एवं कार्यकर्ता भाग लें, इसके लिए जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार की गई।बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष सतीश दास,भाकपा माले के गीता मंडल, फारवर्ड ब्लाक के अरुण मंडल, सीपीआई के अर्जुन यादव,आप के मुकेश तिवारी, पूर्व विधायक कामेश्वर नाथ दास,सीपीआईएम के नवल किशोर सिंह,जदयू के त्रिवेणी वर्मा, जगदीश राय,जेएमएम के धार्मिक न्यास बोर्ड सदस्य अजय नारायण मिश्र सुरेश प्रसाद साह दिलावर हसन दिनेश्वर किस्कू,कांग्रेस के रवि केसरी, कुमार विनायक, दिनेश कुमार मंडल,गणेश दास, बैलालुद्दीन अंसारी, जेएमएम के राहुल चंद्रवंशी, दिलावर हसन, इमरान अंसारी,राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भूतनाथ यादव,राजकुमार गुप्ता,प्रवीण शरण,संदीप कुमार, यादव, जयनाथ मंडल,नारायण मंडल, सुमन पंडित,अशोक राय,सुरेश्वर प्रसाद सिंह,राजकुमार दास, राजकुमार जयसवाल,जयंतराव पटेल, पवन कुमार,चंद्रशेखर प्रसाद,नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment