
कोडरमा: कोडरमा जिले के जेजे कॉलेज में रविवार को परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक को परीक्षा देते पकड़ा गया. बताया जाता है कि रविवार को जेजे कॉलेज में पूरे कोडरमा जिले के सहायक शिक्षकों की आकलन परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था. सतगावां प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवपुर के सहायक शिक्षक शंभु पासवान ने अपने स्थान पर अपने साढू के बेटे को स्कॉलर के रूप में परीक्षा में बैठा दिया. परीक्षा के दौरान संदेह होने पर पूछताछ के बाद उसे पकड़ लिया गया जिसका नाम पिंटू बताया जा रहा है और वह बिहार के गया का रहने वाला है. इसके अलावा मूल परीक्षार्थी सहायक शिक्षक शंभु पासवान की भी गिरफ्तारी की सूचना है. बताया जाता है कि इस संबंध में जेजे कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक के बयान पर कोडरमा थाने में आवेदन दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.