ऐप पर पढ़ें

चौपारण : चरणजीत सरदार अपने ही घर में कैद, डीसी के आदेश पर जांच की गयी, होगी कार्रवाई

स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला के आवास के सामने सरदार चरणजीत सिंह अपने ही घर में कैद रहने को मजबूर हैं.
WhatsApp Group Join Now

चरणजीत सरदार अपने ही घर में कैद

डीसी के आदेश पर चरणजीत सरदार मामले की जांच की गयी, कार्रवाई होगी

चौपारण : स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला के आवास के सामने सरदार चरणजीत सिंह अपने ही घर में कैद रहने को मजबूर हैं. दरअसल, उन्होंने दशकों पहले घर बनवाया था और लगातार वहीं रह रहे हैं। इसी बीच आसपास होटल और रिजॉर्ट बनने के कारण उनके घर का रास्ता बंद हो गया। वे एक तरह से कैद हैं क्योंकि अर्धनिर्मित रिसॉर्ट का गेट बंद होने पर वे घर नहीं जा पाते हैं और बाहर रहने को मजबूर हैं. इसकी शिकायत डीसी के जनता दरबार में की गयी. मामले पर डीसी के आदेश पर रविवार को स्थानीय बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंचे.

कोई भी रास्ता बंद नहीं कर सकते : सीओ

बीडीओ ने बताया कि सरदार चरणजीत सिंह 50-60 वर्षों से पंजाब से यहां आकर बसे थे. वर्तमान समय में कुछ लोगों ने महँगे दामों पर जमीन खरीदकर उस पर मकान, दुकानें, रिसॉर्ट तथा ऊंची बाउंड्री बनाकर घेर लिया जाता है। इसके बाद चरणजीत सरदार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाम को घर से बाहर निकलकर घर जाने की चिंता सता रही है। रिसॉर्ट के गेट का ताला खुलने पर वे बाहर आ जाते हैं और शाम को गेट बंद होने के बाद बाहर ही रुकते हैं। बीडीओ सह सीओ ने बताया कि जांच स्थल पर शिवकुमार सिंह नहीं मिले. जब अंचल कार्यालय में बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि यह मेरी जमीन है और इस पर जो काम करना होगा करेंगे. दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है. इधर, डीसी के निर्देश पर स्थल निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिला को भेज दी गयी है. उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन किया जाएगा। मामले पर सीओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी का रास्ता नहीं रोक सकता.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment