
बरही : दुर्घटनाग्रस्त डस्टर वाहन से 10 किलो गांजा के साथ वाहन जप्त
हजारीबाग : बरही चौक से तीन किमी दूर डुमरडीह मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त डस्टर वाहन ने 10 किलो गांजा बरामद किया गया गया। इस मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत बरही थाना में वाहन मालिक, वाहन चालक एवं गांजा तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इस बाबत इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने बताया की उन्हे सूचना मिली कि डुमरडीह मोड़ के पास एक डस्टर वाहन चालक तेजी से आगे चल रही ट्रक को टक्कर मार दिया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर पता चला की वाहन की डिक्की में गांजा है। इसकी सूचना सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो को दी गई। उन्होंने खुद जांच कर गांजा को जब्त किया और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।