ऐप पर पढ़ें

देवघर : देवघर जिला फुटबाल लीग समारोह का हुआ समापन

देवघर जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में चल रहे लीग के फाइनल मैच का उद्घाटन झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक, कल्याण ,खेल कूद कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन न
WhatsApp Group Join Now

देवघर : देवघर जिला फुटबाल लीग समारोह का हुआ समापन

मधुपुर : देवघर जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में चल रहे लीग के फाइनल मैच का उद्घाटन झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक, कल्याण ,खेल कूद कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन ने किया। उन्होंने दोनो पुरूष टीम तथा महिला टिमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और उत्साहित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य मे खेल प्रतिभाएँ भरी पड़ी है । हमारी सरकार राज्य मे खेलो को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है। खेल के माध्यम से जीवन को विकसित किया जा सकता है। उन्होंने मधुपुर के खेल इतिहास को दोहराते हुए कहा कि एक समय मधुपुर मे काफी टीमे हुआ करती थी ।उसे फिर से तैयार करने की जरूरत है ।इसके लिए हम हर तरह से मदद करने को तैयार है। मंत्री हफीजुल हसन के आगमन पर संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा ने पुष्पगूचछ देकर स्वागत किया तथा बारी बारी से संघ के उपाध्यक्ष रामचन्द्र झा, आलोक बोस, उमेश प्रसाद राय तथा सचिव विष्णु टुडू, कोषाध्यक्ष राजेश सोरेन माला पहनाकर स्वागत किया गया । फाइनल मैच जाभागुड़ि वनाम रघुनाथपूर के बीच खेला गया । जिसमें रघुनाथपूर ने तीन दो से मैंच को जित कर - विजय हासिल किया ।

महिला टीम के द्वारा एक प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया था । विजेता तथा उपविजेता महिला टीम को खेल मंत्री के हाथो ट्राफी दिया गया।

वहीं पुरूष वर्ग में रनर और विनर टीम को मंत्री प्रतिनिधि सब्बीर अंसारी ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को शील्ड मेडलृ फुटबॉल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।निर्णायक की भूमिका विष्णु टुडू, अनिल मुर्मू, शैलेन्द्र मराण्डी, कून्दन राउत,विक्रम वास्की,बबूल सोरेन थे। कार्यक्रम में प्रिंस समद, खेल प्रेमी मलय बोस, संजय शर्मा, समाज सेवी श्याम, पुर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन, दिनेश्वर किसकू, अरूण निर्झर, समाज सेवी पप्पू यादव मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment