बड़कागांव: अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीणों के बीच मानसून सामग्री का वितरण किया
बड़कागांव: अडानी फाउंडेशन ने गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत ग्रामीणों के बीच मुफ्त मानसून किट का वितरण किया. शुक्रवार व शनिवार को बड़कागांव स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को मानसून किट के तहत छाता, थर्मस, मच्छरदानी, तौलिया, जूट बैग आदि उपलब्ध कराया. हाल ही में बारिश के दौरान बड़कागांव प्रखंड के गाली, बलोदर और गोंदलपुरा के ग्रामीणों को 50-50 किलो डीएपी खाद, 50-50 किलो यूरिया और 10 किलो धान का बीज उपलब्ध कराया गया था.