|
फोटो : घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण |
गिरिडीह: जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में बढ़नेर नदी की तेज धारा में एक व्यक्ति बह गया. घटना के दूसरे दिन स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति का शव बाहर निकाला. मृत व्यक्ति की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जेहरा गांव निवासी 50 वर्षीय बैजनाथ मुर्मू के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतक बैजनाथ मुर्मू अपनी पत्नी के साथ चकाई थाना क्षेत्र के ननिया गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर गये थे. 14 जुलाई की देर शाम रिश्तेदार के घर से लौटते समय वह नदी की तेज धारा में बहने लगा, पत्नी के चिल्लाने पर ग्रामीण जुटे, लेकिन रात हो जाने के कारण कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.